Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Saturday, April 02, 2011

धोनी रहे मैन ऑफ द मैच, युवी मैन ऑफ द टूर्नामेंट

yuvi.jpgमुंबई।। टीम इंडिया के कैप्टन कूल ने अपनी इमेज के मुताबिक फाइनल में रंग जमाया। अब तक वर्ल्ड कप में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकने वाले माही ने शनिवार की रात को जश्न की रात में तब्दील कर दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। 

114 रन के स्कोर पर विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने पिच पर मोर्चा संभाला और पहले से शानदार पारी खेल रहे गौतम गंभीर के साथ टीम को जीत तक लेकर चले गए। महेंद्र सिंह धोनी 91 रन पर नॉटआउट रहे। 

उन्होंने 128 पिच पर बिताए और 79 गेंदों का सामना किया। इस दौरान माही ने दो छक्के और आठ चौके जड़े। उनकी स्ट्राइक रेट 115.18 रही। धोनी और गंभीर के बीच 109 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने यह पार्टनरशिप 118 गेंदों में पूरी की। उन्होंने युवराज सिंह के साथ सिर्फ 42 गेंदों में 54 रन की पार्टनरशिप की। ये दोनों बल्लेबाज अंत तक पिच पर टिके रहे। 
पूरे टूर्नामेंट में युवराज के अहम योगदान को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

No comments:

Hotels in India

Best Offer