तेंडुलकर ने भरे गले से कहा, ' मेरा सपना पूरा हो गया। यह मेरे करियर का सबसे गौरवमयी पल है। '
छह विश्व कप खेल चुके इस चैंपियन बल्लेबाज ने कहा, ' मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिसने पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दबाव के लम्हों में टीम को ताकत देने वाले सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद देता हूं। '
तेंदुलकर ने कहा कि धोनी ने जैसे ही जीत का छक्का लगाया, उनकी आंखों में खुशी के आंसू भर गए। उन्होंने कहा, ' ये खुशी के आंसू हैं। हमने मिलकर कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन एक दूसरे का साथ बना रहा। '
No comments:
Post a Comment