Best Offers
Share with me
Monday, April 18, 2011
जानिए, क्या पूरा हुआ दिल्ली में ड्रीम होम का सपना
प्रमुख संवाददाता ।। नई दिल्ली
डीडीए हाउसिंग स्कीम के ड्रॉ का इंतजार खत्म हुआ। तय होचुका है कि साढ़े 7 लाख आवेदकों में से वे कौन से 16 हजारलकी आवेदक हैं , जिनके घर का सपना पूरा हुआ। नतीजे देखनेके लिए यहां क्लिक करें।
मंगलवार को अखबारों में भी ये नतीजे प्रकाशित होंगे। साल केअंत तक अलॉटमेंट दिया जा सकता है।
सबसे ज्यादा वन बेड रूम
यह डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम है। इसमें16 हजार से कुछ ज्यादा फ्लैट्स हैं। पहली बार हाउसिंग स्कीममें ही जनता फ्लैट्स को भी शामिल किया गया है। जसौला , नसीरपुर , द्वारका , कोंडली , चिल्ला , त्रिलोकपुरी , नरेलाऔर शिवाजी एनक्लेव में जनता फ्लैट हैं। कुल 663 जनता फ्लैट्स इस स्कीम में शामिल हैं। पहली बार फर्निश्ड फ्लैट भीस्कीम का हिस्सा हैं। वसंत कुंज में 1285 वन बेड रूम , 548 टू बेड रूम और 876 थ्री बेड रूम फ्लैट ऐसे हैं , जो फर्निश्डहैं और ये लिफ्ट से भी जुड़े हैं। मुखर्जी नगर , मोतिया खान , जसौला सेक्टर -9 ए , द्वारका , रोहिणी और पीतमपुरा मेंबहुमंजिले थ्री बेड रूम फ्लैट हैं। ऐसे फ्लैट्स की संख्या 2311 है। कल्याण विहार , वसंत कुंज , रोहिणी , जहांगीरपुरी ,पीतमपुरा , सराय खलील और नरेला में 51 टू बेड रूम फ्लैट हैं। इस हाउसिंग स्कीम में सबसे ज्यादा वन बेड रूम फ्लैट हैं।वसंत कुंज , द्वारका , लोकनायक पुरम , जाफराबाद , रोहिणी , नरेला , द्वारका , जसौला , कोंडली में कुल मिलाकर10,125 फ्लैट हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लैट में काम पूरा हो चुका है।
कीमत 4 लाख से 1.12 करोड़
फ्लैट की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये तक है। जनता फ्लैट 4 लाख से 6 लाख रुपये के बीच के हैं।वसंत कुंज के फर्निश्ड फ्लैट 35 लाख से 1.12 करोड़ रुपये के हैं। बहुमंजिले थ्री बेड रूम फ्लैट की कीमत 54 लाख से 85लाख रुपये के बीच है। टू बेड रूम फ्लैट 21 लाख से 39 लाख रुपये और वन बेड रूम फ्लैट 28 लाख से 61 लाख रुपये कीकीमत के हैं।
वसंत कुंज सहित कई फ्लैट ऐसे भी हैं , जहां अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है। डीडीए अधिकारी ने बताया कि जबतक फ्लैट अलॉट करने का टाइम आएगा , तब तक सब जगह काम पूरा हो जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment