मैन ऑफ द मैचः युवराज सिंह
स्कोरकार्डः मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
इससे पहले रिकी पॉन्टिंग (104) की शानदार सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। भारत की तरफ से अश्विन, जहीर और युवी ने 2-2 विकेट लिए।
तस्वीरों में : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
करो या मरो के इस मुकाबले में 261 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज सचिन और सहवाग की जोड़ी ने किया। दोनों ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखाने शुरू किए। वीरू एक बार बाल-बाल बचे, लेकिन यह जीवनदान वह भुना न सके। वह 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद गंभीर और सचिन ने पारी संभाली। सचिन आज पूरे रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने 18000 रन के साथ फिफ्टी भी पूरी की। सचिन अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए। शॉन टैट की बॉल सचिन का बल्ला छूकर हैडिन के दस्तानों में समा गई। नो बॉल का बेहद नजदीकी मामला होने से कुछ देर तक सचिन के आउट होने पर सस्पेंस बना रहा, लेकिन आखिरकार उन्हें पविलियन लौटना पड़ा।
सचिन के बाद विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कंगारु मैच में वापसी करते दिखे। भारत ने अपना चौथा विकेट गौतम गंभीर के रूप में गंवाया। गंभीर 50 रन बनाकर आउट हो गए। गंभीर ने एक आत्मघाती रन के चक्कर में विकेट गंवाया। इसके बाद धोनी बस 7 रन बनाकर पविलियन लौटे। बस यही मैच का टर्निंग पॉइंट था। 187 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे।
लेकिन रैना और युवी ने यहां पर वह खेल दिखाया जिसकी टीम इंडिया को दरकार थी। कभी एक-एक रन तो कभी चौके-छक्के। और धीरे-धीरे जीत की खुशबू आने लगी। युवी ने शानदार तरीके से अपनी फिफ्टी पूरी की। जीत बस अब औपचारिता रह गई थी। युवराज ने चौका मारकर भारत को जीत दिलाई। युवराज (57 रन) और रैना (34 रन) बनाकर नॉटआउट लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। धोनी आज बिल्कुल बदली हुई रणनीति के तहत मैदान में उतरे। उन्होंने जहीर के साथ आर. अश्विन को बोलिंग अटैक पर लगाया।
धोनी का यह दांव कामयाब रहा। अश्विन ने वॉटसन (25) को पविलियन भेज दिया। उसके बाद धोनी ने दूसरा दांव चला। इस बार युवराज सिंह को आक्रमण पर लाया गया। यह दांव भी चला और खतरा बन रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग और ब्रैड हैडिन की जोड़ी को तोड़ने में युवराज सिंह कामयाब रहे। उन्होंने हैडिन को आउट कर दिया।
उधर दूसरे छोर पर पॉन्टिंग जमे रहे। इस बीच पॉन्टिंग ने शानदार तरीके से अपनी फिफ्टी पूरी की। युवराज को दूसरी सफलता तब मिली जब उन्होंने क्लार्क को आउट किया। जहीर खान ने हसी और वाइट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन पॉन्टिंग ने एक छोर संभाले रखा। पॉन्टिंग ने शानदार तरीके से अपनी सेंचुरी पूरी की। वह आखिरी ओवरों में रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में आउट हुए। पॉन्टिंग ने 118 गेंदों पर 104 रन बनाए। डेविड हसी 38 और मिशेल जॉनसन 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉटसन ने 25, ब्रैड हैडिन ने 53 , माइकल क्लार्क ने 08, हसी ने 03 और वाइट ने 12 रन बनाए। वॉटसन और पॉन्टिंग आर. अश्विन का शिकार बने, जबकि हैडिन और क्लार्क को युवराज सिंह ने आउट किया। जहीर ने हसी और वाइट को पविलियन का रास्ता दिखाया।
भारत ने इस मैच में यूसुफ पठान के बदले सुरेश रैना को मौका दिया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की जगह डेविड हसी को टीम में शामिल किया था।
No comments:
Post a Comment