Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Saturday, January 22, 2011

तीन हजार युवाओं का संवरा भविष्य


मधुबनी। वाट्सन उच्च विद्यालय के परिसर में जिला नियोजन कार्यालय की ओर से आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में निजी कम्पनियों ने 3134 युवाओं को नियोजन पत्र उपलब्ध कराकर उनके भविष्य को संवारने का काम किया। नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम संजीव कुमार हंस ने कहा कि देश की कई नामी कम्पनियां रोजगार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने यहां आए है। वे अपने कंम्पनियों के लिए संभावनाएं तलाशने आये है। मेले में ही योग्य अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देंगे। उद्घाटन सत्र को जिला नियोजन पदाधिकारी राममोहन झा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद कल्याण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन प्रो. विपिन चन्द्र पाण्डेय ने किया। मेले का उद्घाटन होते ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न कंम्पनियों की नियोजन काउंटरों पर दिन भर नियोजन मेले मे अभ्यार्थियों की गहमागहमी देखने को मिली। मेले में तकरीबन छह हजार अभ्यर्थी उपस्थित होकर रोजगार के लिए अपना बायोडाटा जामा किया। जिनमें से योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर नियोजन पत्र दिया गया।
नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 18 निजी कंम्पनियों ने अलग-अलग काउंटर लगाकर दिन भर बेरोजगार अभ्यर्थियों से बायोडाटा लेते रहे। जिला नियोजन पदाधिकारी राममोहन झा के अनुसार मेले में 5164 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जामा करवाया जिसमें से 34 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों के द्वारा किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों का मेले में ही नियोजन पत्र उपलब्ध करा दिया गया। जी 45 सिक्योरिटी सर्विसेज इंडिया ने 28, कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी जमशेदपुर ने 220, नाइट वाच सिक्योरिटी नई दिल्ली ने 178, एसएससीएल इंडिया ने 225, बीएबीएलइ नई दिल्ली ने 192, एमबीएस इन्फॉर्मेशन पटना ने 20 गिन्ती इन्टरनेशनल राजस्थान ने 125, हीरो होंडा हरिद्वार ने 34, पर्ल इंडिया ने 300, वर्धमान फैब्रिक्स ने 175, अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र उपलब्ध कराया। इसी तरह रिशव स्पीनिंग ने 300, जयकार्प भिलवारा ने 146, वेलसन इंडिया ने 390, एका इंडिया ने 10 एमबीके इरेक्टर्स ने 29 एसआईएम सिक्योरिटी झारखंड ने 460 एवं एरिस्ट स्पीनिंग मिल्स ने 360, बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया। जिले में पहली बार नियोजन मेले के आयोजन से नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। हजारों की संख्या में युवाओं ने मेले में शिरकत कर अपने लिए रोजगार तलाशने की कोशिश की। जिसके कारण वाट्सन उच्च विद्यालय का परिसर दिन भर गुलजार रहा

No comments:

Hotels in India

Best Offer