Best Offers
Share with me
Monday, January 17, 2011
नौकरी आपके द्वार , आजमाइए किस्मत
मधुबनी। शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर। आपके द्वार बारह प्राइवेट कम्पनियां आपके लिए ला रही हैं बम्पर वैकेंसी। 1500 शिक्षित बेरोजगारों को नौकरियां मिल सकती हैं। बशर्ते आप उसके मापदंड पर खरे उतर जाइए। तो आजमाइए अपनी किस्मत को। ईश्वर आपको साथ दें। मिली जानकारी के मुताबिक जिला नियोजनालय की ओर से आगामी 20 जनवरी को जिले में प्रथम वार जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन वाट्सन हाई स्कूल में किया गया है। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी संजीव हंस करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा ने बताया कि इस मेला में बारह नामी-गिरामी कम्पनियां भाग ले रही हैं। मेला में एस बी के इरेक्टर्स,वेलस्पन कम्पनी, पर्ल इंडस्ट्रीज सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड, जे फोर एस सिक्यूरिटी, हीरो होंडा कम्पनी हरिद्वार, एस आई एस इंडिया सुरक्षा, जे कार्प्स सिलवासा, प्रतिभा सिनटेक, रिसव स्पीनिंग मिल लुधियाना, सेल मैनुफैक्चरिंग, नाइट वाच एवं मराल आवरसीज लिमिटेड ने भाग लेने की सहमति दी है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 1500 शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। नौकरियों में सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, मशीन आपरेटर, आईटीआई शामिल हैं। आईटीआई डिप्लोमा योग्यताधारियों को आन स्पाट इग्जाम देनी होगी। सफल उम्मीदवारों को उसी वक्त एप्वाइंटमेंट लेटर मिल जाएगा।
18092 शिक्षित बेरोजगार निबंधित
जिला नियोजनालय में 18092 शिक्षित बेरोजगार निबंधित हैं। जिसमें 4008 महिलाएं, 67 आईटीआई, 2279 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति, 33 डिप्लोमा, 342 विकलांग, 1875 अल्पसंख्यक एवं 1676 ओबीसी , 19 डीजीईसी शिक्षित बेरोजगार शामिल हैं।
निबंधन को लगी रही भीड़
नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सोमवार को जिला नियोजनालय में निबंधन कराने को लेकर शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ लगी रही। जबकि प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा का कहना है कि निबंधन कराने की कोई जरूरत नहीं है। कोई भी शिक्षित बेरोजगार योग्यता संबंधित कागजातों के साथ मेला में भाग ले सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment