
कौन कर सकता है अप्लाई
- फॉर्म भरने की डेट तक आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- लीज होल्ड या फ्री होल्ड के आधार पर आपके , आपके पति / पत्नी या डिपेंडेंट बच्चों के नाम परदिल्ली में रेजिडेंशल फ्लैट या प्लॉट नहीं होना चाहिए।
- पति , पत्नी दोनों अप्लाई कर सकते हैं , लेकिन दोनों के ड्रॉ निकलने पर किसी एक को ही फ्लैटदिया जाएगा।
- एक व्यक्ति एक ही फॉर्म भर सकता है।
- कोई इनकम क्राइटेरिया नहीं तय किया गया है।
- बैंक में अकाउंट और परमानेंट अकाउंट नंबर ( पैन ) होना जरूरी है।
अप्लाई करने का तरीका
- एक फ्लैट के लिए अप्लाई करने पर 1,50,000 रुपये और एक कमरे के लिए अप्लाई करने पर50,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन मनी डीडीए के पास जमा करनी होगी।
- अगर फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड किया है तो रजिस्ट्रेशन मनी के साथ 105 रुपये का एक अलगडिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा। इसमें 100 रुपये फॉर्म की कीमत है और 5 रुपये वैट।
- फॉर्म में अपनी पे्रफरेंस देना न भूलें , क्योंकि ऐसा न होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
फॉर्म के साथ क्या - क्या देना होगा
- पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
- रेजिडेंस प्रूफ। इसमें पासपोर्ट , वोटर आई कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , टेलिफोन बिल ,बिजली का बिल , पानी का बिल , हाउस टैक्स रसीद या बैंक पास बुक की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी देसकते हैं।
- एप्लीकेशन फॉर्म में जिस बैंक अकाउंट का जिक्र है , उसकी पास बुक या स्टेटमेंट की सेल्फअटेस्टेड कॉपी भी जमा करनी होगी।
- अगर किसी तरह के रिजर्वेशन की कैटिगरी में आते हैं , तो इसके लिए अलग से सर्टिफिकेट देनेहोंगे।
कहां से लें फॉर्म
- एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , आईडीबीआई बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफइंडिया , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिलेक्टेड ब्रांच से ले सकते हैं।
- डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिन बैंकों में फॉर्म मिल रहे हैं वहीं फॉर्म भरकर जमा भी करवा सकते हैं।
- रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भी ब्रांच के मैनेजर के पते पर भेज सकते हैं
No comments:
Post a Comment