Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Friday, November 26, 2010

भारत ने एशियाई खेलों में मेडल्स का बनाया रेकॉर्ड

क्वांगचओ।। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब भारत ने एशियन गेम्स में भी मेडल्स का रेकॉर्ड बना दिया है। शुक्रवार को अपने इवेंट्स के आखिरी दिन भार
त ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल्स जीते। इसके साथ ही भारत ने इस एशियन गेम्स में 64 मेडल्स जीतकर नया रेकॉर्ड बना दिया। हालांकि वह किसी भी एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने के रेकॉर्ड से 2 कदम दूर रह गया। 1951 में दिल्ली में हुए पहले एशियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड मेडल जीते थे। इस तरह से भारत 16वें एशियन गेम्स में टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब हो गया। 

भारत ने शुक्रवार को 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल्स जीते। इसके साथ ही भारत की कुल मेडल्स की संख्या 64 हो गई। यह भारत का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने इस एशियन गेम्स में 14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते। 

इससे पहले भारत ने नई दिल्ली में 1982 में हुए 9वें एशियाई खेलों में 13 गोल्ड मेडल समेत 57 मेडल्स जीते थे। लेकिन भारत ने यहां पर 64 मेडल्स जीतकर नया रेकॉर्ड्स बना दिया। भारत ने हालांकि किसी एक एशियाई खेलों में सबसे अधिक गोल्ड मेडल 1951 में नयी दिल्ली में ही पहले एशियन गेम्स में जीते थे। भारत तब 15 गोल्ड समेत 51 मेडल्स जीतने में सफल रहा था। दोहा में 2006 में हुए एशियन गेम्स में भारत ने 10 गोल्ड समेत 53 मेडल्स जीते थे

No comments:

Hotels in India

Best Offer