Best Offers
Share with me
Tuesday, February 08, 2011
विद्या देवी की हुई आराधना
झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को हंस वाहिनी विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर बड़े ही धूम धाम से पूजा अर्चना की गई। मुख्यालय के एकाउंट स्टडी सर्किल, कामर्स एड्यूकेशन सेन्टर, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल, संस्कार भारती एवं शिक्षा मंदिर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के अलावा यहां के अधिकांश चौक चौराहों पर मां शारदे की प्रतिमा की स्थापना की गई है। पूजा स्थलों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। यहां के अलावा महरैल, कर्णपुर, सिमरा, चनौरा गंज, अररिया संग्राम आदि में भी पूजा का आयोजन किया गया।
झंझारपुर के अनुसार रेलवे स्टेशन बाजार के सेकेंड मिशन स्कूल एण्ड हॉस्टल, डॉनवास्को कान्वेन्ट स्कूल, कैम्ब्रीज विद्यालय, आइन्सटीन कोचिंग सेंटर बलभद्रपुर, प्रोग्रेसिव कोचिंग सेंटर, जनता कालेज छात्रावास, प्रशांत ट्यूटोरियल में मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।
अंधराठाढी के अनुसार प्रखंड परिक्षेत्र में विद्या व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर दूर्गा भारती पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर, अंधरा बाजार स्थित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न चौक चौराहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल बना रहा।
खुटौना के अनुसार प्रखंड के संपूर्ण क्षेत्र में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती की उल्लास सहित पूजा अर्चना की गई। खुटौना, लौकहा, ललमनिया, परसाही, पिपराही, छर्रापट्टी तथा हनुमान नगर की शिक्षण संस्थानों में आकर्षक पंडालों में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
खुजौली के अनुसार प्रखंड के बेहटा, हथियाही, मंगती, शराबे, सुक्की, कन्हौली गांव सहित खजौली बाजार व विभिन्न चौक चौराहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वहीं मणि पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment