Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Friday, February 25, 2011

रेल बजट में पश्चिम बंगाल का कितना हिस्सा


thumb.JPGनई दिल्ली।। रेल मंत्री ममता बनर्जी संसद में रेल बजट पेश किया। उन पर बजट में पश्चिम बंगाल के लिए खास प्रेम दिखाने का आरोप लगा है और इस पर सदन में काफी हंगामा भी हुआ।

लालू ने ममता पर बजट में बंगाल प्रेम का आरोप लगाया, तो ममता बनर्जी ने झल्लाकर कहा, 'आप ने भी तो बिहार के लिए ऐसा ही किया है।'

तो आइए, देखते हैं कि ममता ने अपने रेल बजट में पश्चिम बंगाल पर कितनी ममता दिखाई...

टैगौर के नाम पर ट्रेनः रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर कवि गुरु एक्सप्रेस चलेगी 

कोलकाता के लिए 50 लोकल ट्रेनें, मुंबई में 47, चेन्नै में 9 लोकल ट्रेनें 

कोलकाता मेट्रो रेलवे का 17वां जोन बना। कोलकाता मेट्रो का दायरा भी बढ़ेगा। 

कोलकाता में मेट्रो कोच फैक्ट्री बनेगी। 

बोंगई गांव, नंदीग्राम में औद्योगिक पार्क बनेगा। 

दार्जिलिंग में रेलवे सॉफ्टवेयर सेंटर बनाएगा। 

सिंगूर में मेट्रो कोच फैक्ट्री बनेगी। 

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में ट्रैक-मशीन इंडस्ट्री लगेगी। 

पश्चिम बंगाल से होकर चलने वाली नई ट्रेनें: 
आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) छपरा-सिवान के रास्ते 
मालदा टाऊन-दीघा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) रामपुरहाट के रास्ते 
हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) खड़गपुर के रास्ते 
बर्द्धमान-रामपुरहाट एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) 
हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 
हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गोन्दिया-अदिलाबाद के रास्ते 
कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आसनसोल के रास्ते 
कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) कासगंज-मथुरा के रास्ते 
हावड़ा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 
हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 
खड़गपुर-विल्लुपुरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वेल्लोर के रास्ते 
पुरूलिया-विल्लुपुरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) मिदनापुर-खड़गपुर-वेल्लौर के रास्ते 
आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) छपरा-मऊ-शाहगंज अयोध्या के रास्ते 
आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) पुरूलिया के रास्ते 
हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) रायबरेली-रतनगढ़-लालगढ़ के रास्ते 
हावड़ा-नांदेड़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

No comments:

Hotels in India

Best Offer