Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Thursday, January 06, 2011

लाभुकों ने पाई सूखा राहत की राशि

झंझारपुर (मधुबनी)। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सरकार द्वारा दी जा रही सूखा राहत की राशि का वितरण इन दिनों चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के नरुआर तथा अररिया संग्राम पंचायत में लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया। नरुआर में इस अवसर पर प्रमुख विवेकानंद मिश्र, मुखिया सुजीत कुमार मिश्र, प्रभारी सीआई शिवशंकर झा, ग्रामीण जयचन्द्र मिश्र, गंगा झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मुखिया ने बताया कि बुधवार को करीब 1000 लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि अरड़िया संग्राम में बुधवार को 320 लाभुकों के बीच सूखा राहत राशि का वितरण किया गया। यहां यह बतातें चलें कि प्रखंड में सूखा राहत राशि के वितरण में अभी भी तेजी नहीं आ रही है। प्रखंड के बलनी मेहथ, कोठिया, रैयाम पश्चिमी, काको के कुछ लाभार्थी सहित अन्य पंचायत में वितरण होना अभी बाकी है। सीओ प्रभाष नारायण लाभ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में वितरण का कार्य पूरा हो जाएगा।

No comments:

Hotels in India

Best Offer