Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Tuesday, December 28, 2010

डाकपाल के विरूद्घ प्राथमिकी का निर्देश

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंटवारे में घोघरडीहा प्रखंड के छजना गांव में बरती गयी अनियमितता अब खुलकर सामने आ गयी है। डीडीसी के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन इसकी पुष्टि कर रहा है। ग्रामीण धनसी साह की शिकायत की जांच करने छजना गांव गये बीडीओ ने पाया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंटवारे एवं पासबुक खोलने में डाकपाल ने अनियमितता बरती है। उन्होने 50 पेंशन धारियों की शिकायतों की जांच करने पर पाया कि पेंशन वितरण एवं खाता खुलवाने में डाकपाल द्वारा पैसे की मांग की जाती रही है। जांच के क्रम में उन्होने डाकघर में रखी 16 पेंशनधारियों का पासबुक भी जब्त कर लिया। जांच के क्रम में उन्होने पाया कि धनिक लाल साह को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत्यादेश प्राप्त है। फिर भी चार बार लाभार्थियों द्वारा डाकपाल से अनुरोध किये जाने के बावजूद अभी तक उनका खाता नहीं खोला गया। इन अनियमितताओं की जांच करने के बाद बीडीओ द्वारा समर्पित किये गये प्रतिवेदन के आलोक में डीडीसी ओ. पी. राय ने डाकपाल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एसडीओ फुलपरास एवं बीडीओ घोघरडीहा को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह के मामले सिर्फ घोघरडीहा प्रखंड में ही नहीं बल्कि जिले के अधिकांश प्रखंडों में हैं। बिना नजराना लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर कोई काम इस सुशासन की सरकार में भी नहीं हो रहा है। हालांकि डीडीसी इस तरह के मामले की छानबीन करने के लिए कई सख्त कदम उठाने की बात कही है

No comments:

Hotels in India

Best Offer