Subscribe

RSS Feed (xml)



Powered By

Powered by Blogger

Best Offers

Share with me

Monday, August 24, 2009

दिल्ली को किसने नहीं लुटा


दिल्ली को किसने नहीं लुटा |
तुर्की, अफगान, मुग़ल और ब्रिटिश सबने लुटा ||
देलही को किसने सवारा |
देलही को मुग़ल और ब्रिटिश ने सवारा ||
-----------------------------------------
अब देलही को कौन लुट रहा है
-----------------------------------------
अब देलही को नेता लुट रहे है |
स्विश बैंक को भर रहे है |
चुनाव से पहले भी जनता को बेबकूफ बनाते है |
चुनाव के बाद भी जनता को ही बेबकूफ बनाते है |
देश को लुटते है अपने घर को भरते है |
परिवार बाद अपनाते है |
भई भतीजा बाद चलाते है |
रिश्वत ले कर सरकारी नौकरी देते है |
अपना पॉकेट भरते है |
जनता को बेबकूफ बनाते है |

No comments:

Hotels in India

Best Offer